चमोली। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव में मतदान के लिए बदरीनाथ के बामणी गांव के मतदाताओं को 25 किमी का सफर कर मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा। 800 से अधिक मतदाताओं वाले पांडुकेश्वर के मतदाता ग्रीष्मकाल में बदरीनाथ के कपाट खुलने और बंद होने की अवधि तक बदरीनाथ के अपने बामणी गांव में रहते हैं। बदरीनाथ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव मेहता का कहना है कि बामणी गांव के मतदाताओं को 25 किमी दूर पांडुकेश्वर के मतदेय स्थल पर जाना होगा। बदरीनाथ में पूजा, व्यवसाय से जुड़े बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र के अन्य गांव, नगरों के लोग भी हैं। जिनके मतदान केंद्र जोशीमठ, टंगणी, पाखी अलग अलग स्थानों पर हैं। उन्हें भी मतदान के लिए बदरीनाथ से अपने मतदान केंद्रों पर जाना पड़ेगा।