जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिले में दूसरे चरण के मतदान में हल्की बारिश के बावजूद मतदाताओं में गांव की सरकार बनाने को लेकर उत्साह देखने को मिला। विभिन्न बूथों पर सुबह से ही युवाओं, बुजुर्गों, दिव्यांग मतदाताओं ने वोट डाला। जिले में सोमवार को 7 ब्लॉक में दूसरे चरण का मतदान हुआ। दूसरे चरण में जिले के सात ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य से लेकर बीडीसी और ग्राम प्रधानों के लिए चुनाव संपन्न हो गए।
सोमवार को पौड़ी जिले के कोट, कल्जीखाल, पौड़ी, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉकों में वोटिंग हुई। बूथों पर हल्की बारिश के बावजूद मतदाताओं की भीड़ रही। कल्जीखाल ब्लॉक के राप्रावि डांगी में पहली बार वोट डालने आए युवाओं ने सभी से अधिक से अधिक मतदान करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने की बात कही। युवाओं का कहना था कि पहली बार वोट डालने के लिए वह काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। पहले चरण में हुआ था 59.58 फीसदी मतदान पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को दूसरे चरण में जिले के 7 ब्लॉकों में मतदान प्रक्रिया की गई।