उत्तराखंड की नई सरकार के लिए आज मतदान,पांचवीं विधानसभा के लिए 82 लाख मतदाता चुनेंगे 70 विधायक
देहरादून। उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान होने जा रहा है। रविवार शाम तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बीच होगा। पिछली बार प्रदेश में कुल 65़56 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार निर्वाचन आयोग के सामने कोविड के चलते मत प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के सभी 11697 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मतदान के साजो सामान के साथ पहुंच चुकी हैं। कुल 82़66 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार आयोग ने मतदान के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया है। इस कारण शाम छह बजे तक मतदान सम्पन्न होगा।
साल 2012 और 2017 में क्रमश 67़22 और 65़56 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था, इस बार आयोग मत प्रतिशत में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जता रहा है। इधर, डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मतदान के दिन सभी राज्य और जिला बर्डर पर हर वाहन की जांच होगी। निजी कार्य से कहीं भी वाहन से आने जाने पर कोई रोक नहीं है, कोई पर्यटक या तीर्थ यात्री उत्तराखंड आ सकता है। लेकिन किसी भी स्थिति में इसका इस्तेमाल चुनाव संबंधित कार्यों के लिए नहीं होने दिया जाएगा।