उत्तरकाशी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक के बगियाल गांव पोलिंग बूथ पर सुबह बिजली गुल होने से मतदाताओं को मोमबत्ती की रोशनी के सहारे मतदान करना पड़ा। इस दौरान मतदान प्रक्रिया में असुविधाएं देखी गईं, जिससे मतदाता और मतदान कर्मी दोनों प्रभावित हुए। बगियाल गांव के निवासी विनीत कंसवाल ने बताया कि जैसे ही मतदान शुरू हुआ, पोलिंग बूथ पर बिजली नहीं थी, जिससे वोट डालने में काफी परेशानी हुई। मतदाताओं को मोमबत्ती की मदद से अपना मत देना पड़ा। इस संबंध में जब अधिकारियों को शिकायत की गई तो ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं ने बताया कि पौन घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। हालांकि, दोपहर के समय भी पोलिंग बूथ पर बिजली गुल हो गई, तब भी मतदाता मोमबत्ती की रोशनी में मतदान करते देखे गए। मतदान कर्मियों ने भी मोमबत्ती की मदद से अपने कार्य को जारी रखे हुए थे। अधिशासी अभियंता मनोज गुसाईं ने कहा कि वे भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। मतदान के दौरान इस तरह की असुविधाओं के बावजूद ग्रामीणों ने उत्साह से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया।