छात्रों को दिलाई मतदान की शपथ
मेरू बूथ मेरी पछयाण के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह पौड़ी में मेरु बूथ मेरी पछयाण के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाना है। इस दौरान उन्होंने छात्रों से आमजन को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील की। कार्यक्रम में मतदाता जागरूक हेतु वाल पेंटिंग, क्वीज प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही निरंतर रूप से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे दिव्यांगजनों को भी सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कार्यक्रम में नए मतदाताओं को पहचान पत्र भी वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मतदाता निष्पक्ष होकर मतदान करें। कहा कि अपने एक वोट से एक अच्छा प्रत्याशी चुने, जिससे लोकतंत्र मजबूत बन सकेगा। बताया कि जिले में 80 साल से ऊपर के 18400 बुजुर्ग हैं और 5572 दिव्यांगजन है। जिन्हें घर-घर जाकर वेलेट पेपर के माध्यम से मतदान करवाया जाएगा। जिले में 21 हजार नए मतदाताओं ने अपना नाम निर्वाचन नामावली में जोड़ा है। जिसमें लगभग पहली बार अपना मत का प्रयोग करने वाले मतदाता सम्मिलित हैं। कहा कि बूथों पर बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, कांता प्रसाद, केशर असवाल आदि शामिल थे।