बौद्धिक लोगों के मतदान को बढ़ाना होगा
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वावधान में निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत मेरा पहला वोट मेरे देश के लिए विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मैती आंदोलन के प्रणेता और लोकसभा चुनाव के स्टेट आइकॉन पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि बौद्धिक लोगों के मतदान को बढ़ाना होगा, ताकि एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सके और लोकतंत्र की जड़ें मजबूत हो सकें। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. हिमांशु बौड़ाई ने चुनाव के ऐतिहासिक पक्ष एवं महत्व को बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक वोट को पाने के लिए विश्व भर में लंबा समय लगा है। हमें इसके महत्व को समझना होगा। कहा कि यह एक ऐसा अधिकार है, जिससे हम सीधे तौर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़ जाते हैं। राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमएम सेमवाल ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाता के एकमत का मूल्य राष्ट्र निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर रक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश कुंवर, प्रो. जेपी भट्ट, डा. नरेंद्र चौहान, डा. रितु मिश्रा, डा. हनुमंत, डा. राकेश नेगी, डा. हेमलता वर्मा, डा. सुभाष लाल सहित शोध छात्र आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)