लोकसभा चुनाव: दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग
नई दिल्ली , एजेंसी। लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है। कुल 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों यह मतदान हो रहा है, जिनमें केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1 और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
1 बजे तक कहां, कितने फीसदी वोटिंग
असम- 46.31 प्रतिशत
बिहार- 33.80 प्रतिशत
छत्तीसगढ़- 53.09 प्रतिशत
जम्मू-कश्मीर- 42.88 प्रतिशत
कर्नाटक- 38.23 प्रतिशत
केरल- 39.26 प्रतिशत
मध्य प्रदेश- 38.96 प्रतिशत
महाराष्ट्र- 31.77 प्रतिशत
मणिपुर- 54.26 प्रतिशत
राजस्थान- 40.39 प्रतिशत
त्रिपुरा- 54.47 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश- 35.73 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 47.29 प्रतिशत