देवप्रयाग विस क्षेत्र में 148 केंद्रों पर होगा मतदान

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : लोकसभा चुनाव को लेकर देवप्रयाग विधानसभा में 148 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। कीर्तिनगर की एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सोनिया पंत ने बताया कि देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत 84 हजार 662 मतदाता हैं। जिसमें 43242 पुरुष, 41416 महिलाएं और 4 अन्य हैं। जबकि कुल सेवायोजित मतदाताओं में 1652 पुरुष और 17 महिलाएं हैं। देवप्रयाग में 1220 दिव्यांग मतदाता, जबकि 18 आयु वर्ग के 1270 नए मतदाता हैं। पंत ने बताया कि देवप्रयाग क्षेत्र के अंतर्गत 148 मतदेय स्थल बनाये गये हैं, जिसमें से 20 बूथ 4 किमी., 2 किमी. और 12 किमी. की दूरी पर स्थित हैं। जबकि राजकीय प्राथमिक विद्यालय मछियारी, राजकीय प्राथमिक राड़ागाड़ और राजकीय प्राथमिक विद्यालय मणजूली क्षेत्र के सबसे दूरस्थ बूथ हैं। बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवप्रयाग को सखी बूथ बनाया गया है। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में दो दिव्यांग बूथ बनाए गए हैं। राआइंका किलकिलेश्वर थापली में 3 मॉडल बूथ बनाए गए हैं। सोनिया पंत ने बताया कि भासों में सबसे कम 56 और फुलासी में 58 मतदाता ही मतदान करेंगे। जबकि बूथ नंबर 105 रानीहाट-नैथाणा में 1200 और बूथ नंबर 70 में 1110 सर्वाधिक वोटर मत का प्रयोग करेंगे। (एजेेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *