नई टिहरी : लोकसभा चुनाव में मतदान की सभी तैयारियों जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। जिले की छह विधानसभा सीटों में घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी और धनोल्टी टिहरी लोकसभा, नरेंद्रनगर और देवप्रयाग गढ़वाल लोकसभा में शामिल हैं। जनपद के छह विधानसभा क्षेत्रों में 963 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। नरेंद्रनगर विधानसभा के 15 दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां बुधवार और शेष 948 पोलिंग पार्टियां गुरुवार को रवाना हो गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चुनाव के लिए जिले को 24 जोन और 105 सेक्टर में बांटा गया है। (एजेंसी)