उत्तराखंड

कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगा मंगलौर में मतदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुड़की। कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा। इसके लिए सभी केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई हैं। जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के सभी 132 बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के दिशा निर्देश दिए। सोमवार शाम को प्रचार थमने के साथ ही पुलिस और प्रशासन मतदान की तैयारी में लगा था। नगर पालिका प्रशासन ने नगर के सभी मतदान केंद्रों पर सफाई व्यवस्था चाक चौबंद की। इसके बाद गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केंद्रों पर शामियाने लगाए गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर विवेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि वह निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस को सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर नागरिक पुलिस के साथ पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है। शांति भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। कहा कि मतदान केंद्रों पर अनावश्यक रूप से भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को होने वाले मतदान में कुल एक लाख 19 हजार 930 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 255 सर्विस मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पहले ही कर लिया है। विधानसभा उपचुनाव के लिए क्षेत्र में 64 मतदान केंद्रों में कुल 132 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इंस्पेक्टर मंगलौर अमरचंद शर्मा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल 64 मतदान केंद्र हैं। इनमें 132 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल मतदाताओं की संख्या 1,19,930 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 63287 और महिला मतदाताओं की संख्या 56616 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 26 है। विधानसभा क्षेत्र में सर्विस मतदाताओं की संख्या 255 है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 992 है। जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 933 है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!