वृक्षारोपण कर मनाया क्रांतिगुरु चन्द्रमोहन का जन्मदिन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। नगर पंचायत सतपुली के आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली में श्री परमधाम न्यास अरिहंतपुरम मेरठ के संस्थापक क्रांतितगुरु चंद्र मोहन के जन्म दिवस पर इंटर कॉलेज प्रांगण में सवा लाख वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अंजना वर्मा, वार्ड सदस्य थामेश्वर कुकरेती, एसआई कैलाश चंद्र सेमवाल, महेश मिश्रा, मनमोहन गुसाईं, श्री परमधाम न्यास के सदस्य विकास, विमला देवी आदि ने इण्टर कॉलेज सतपुली के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। क्रांतिगुरु चंद्रमोहन के संदेश में संस्था के सचिव विकास ने कहा कि जैसे वृक्षों से पृथ्वी पर पर्यावरण खुशहाल होता है वैसे ही जाति रहित एकजुटता से मानवता खुशहाल होगी। आध्यात्म का पहला सूत्र प्रकृति प्रेम है हमें हृदय से प्रकृति से प्रेम करना चाहिए क्योंकि ब्रेक साक्षात शंकर है। पशुपतिनाथ है अर्थात पशुओं को पालने वाला है। (फोटो संलग्न है)
कैप्शन01: क्रांतिगुरु चन्द्रमोहन के जन्म दिन पर वृक्षारोपण करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा।