व्यापार क्लब बसड़ा ने जीता उद्घाटन मैच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बाल युवक मंगल दल बसड़ा के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच ग्राम जामरी और व्यापार क्लब बसड़ा के बीच खेला गया। जिसमेंं व्यापार क्लब बसड़ा ने जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि श्रीमती रंजना रावत ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा है जिसमें खिलाड़ी का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से युवा शक्ति में ऊर्जा का विकास होता है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महिला संगठन कोटद्वार जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत ने रिखणीखाल ब्लॉक के बसडा में बाल युवक मंगल दल बसड़ा के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने की अपील की। रंजना रावत ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने की समिति ने बेहतरीन पहल की है। युवाओं को आज खेलों के माध्यम से भी जीवन में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर मिल रहा है। आज इसी माटी के युवा देश और दुनिया में खेलों में प्रतिभाग करते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच ग्राम जामरी और व्यापार क्लब बसड़ा के बीच खेला गया। मैच में व्यापार क्लब बसड़ा ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच महादेव क्लब कंडिया और कालौंडाली और के बीच खेला गया, जिसमें महादेव क्लब कंडिया ने जीत दर्ज की। मैच का आंखों देखा हाल अंकित नेगी ने सुनाया। इस मौक पर सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों सहित क्रिकेट पे्रमी मौजूद रहे।