व्यापार मंडल चुनाव कराने को नहीं बनी सहमति
चम्पावत। चम्पावत में व्यापार मंडल चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। प्रांतीय व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तत्काल चुनाव कराने पर सहमति नहीं बन पाई। हालाकि व्यापारियों ने सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू करने पर हामी भरी है, लेकिन चुनाव को लेकर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका। रविवार को हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रांतीय संगठन से जल्द चुनाव कराने के निर्देश मिले हैं। जिला चुनाव अधिकारी एनडी गड़कोटी ने कहा कि अधिकांश व्यापारी कोरोना की मार से नहीं उबर पाए हैं। ऐसे में उनसे सदस्या शुल्क वसूल करना और चुनाव संपन्न कराना संभव नहीं हो पाएगा। चम्पावत अध्यक्ष अमरनाथ सक्टा ने कहा कि सभी की सहमति से ही चुनाव संपन्न कराए जाएं। चुनाव में प्रत्येक व्यापारी की भागीदारी उचित रहेगी। जिला सचित सतीश जोशी ने कहा कि जब तक चुनाव की कोई तिथि तय नहीं होती, तब तक सदस्यता अभियान चलाया जा सकता है। व्यापारियों की इच्छा के बाद ही चुनाव की तिथि तय की जाएगी। सोमवार से सदस्यता अभियान शुरू कर दिया जाएगा। अगले रविवार को सभी व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक में व्यापार मंडल सचिव नवल जोशी, कमल राय, विजय चौधरी, सतीश तिवारी, नवीन सुतेड़ी आदि शामिल रहे।