चौपाई पाठ में व्योम लखेड़ा रहा अव्वल
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में गुरूवार को तुलसीदास जयंती पर रामचरितमानस की चौपाइयों पर आधारित चौपाई-पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में व्योम लखेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल एवं कार्यक्रम संयोजक रेखा ने तुलसीदास के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन कर किया । रेखा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास एक महान कवि एवं साहित्यकार ही नहीं अपितु एक महान धर्म तथा समाज सुधारक भी थे। कहा कि मध्यकाल में जब हिन्दू समाज अनेक बुराइयों का शिकार बना हुआ था, चारों ओर आडम्बर तथा पाखंड फैले हुए थे। ऐसे समय में तुलसीदास ने युग की मांग को पूरा किया व अपनी रचनाओं के माध्यम से धार्मिक पाखंडों, आडम्बरो तथा सामाजिक बुराइयों के निवारण पर बल दिया और हिन्दू धर्म तथा समाज के उद्धारक के रूप में अतुलनीय कार्य किया। मौके पर आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा 8 के व्योम लखेड़ा ने प्रथम, कक्षा 11 की नमिता जुयाल ने द्वितीय एवम कक्षा 11 की मेघा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अनिल भटनागर, गौरव बुडाकोटी और राकेश चमोली सहित समस्त आचार्य आचार्या व छात्र- छात्रा उपस्थित रहे।