चम्पावत(। चंपावत जिले के सीमांत क्षेत्र डूंगरा बोरा में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार चालक मुकेश कुमार निवासी डूंगरा बोरा अपनी वैगनार कार (यूके 03टीए 2479) से लोहाघाट जा रहे थे। कार में मुकेश के अलावा मनीषा और विक्रम राम भी सवार थे। डूंगरा बोरा के पास अचानक वाहन अनियंत्रित हो गया और करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस भीषण दुर्घटना में चालक मुकेश कुमार और मनीषा की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में घायल विक्रम राम खुद ही खाई से निकलकर सड़क तक पहुंचे। उन्हें तत्काल उपचार के लिए लोहाघाट स्थित उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।