वाहन चालक ने की ईमानदारी की मिशाल पेश
रुद्रप्रयाग। कहते है जिसके मन में कोई दुराग्रह न हो उसे समाज की नेकी करने के जो भी अवसर मिलें उसमें वह पूरी तरह खरा उतरने में कोई कमी नहीं करता है। आज के दौर में भले ही दुनिया में आमतौर पर ईमानदारी कम ही देखने को मिलती है किंतु रुद्रप्रयाग में एक वाहन चालक ने रास्ते में पड़े 48 हजार रुपये लौटाकर ईमानदारी की मिशाल पेश की है। मूल रूप से ऊखीमठ ब्लॉक के सिरवा परकंडी निवासी मंदाकिनी जीप टैक्सी यूनियन रुद्रप्रयाग के पूर्व कोषाध्यक्ष विपिन सेमवाल को संगम बाजार रुद्रप्रयाग में 48 हजार रुपए की धनराशि मिली। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उन्हें पता चला कि रुद्रप्रयाग बाजार में दीपक स्वीट शॉप के मालिक मोहन सिंह बिष्ट की जेब से 48 हजार की धनराशि संगम बाजार में गिर गई थी। उन्होंने मोहन सिंह बिष्ट से संपर्क किया और उन्हें उनके खोए हुए रुपये लौटा दिए। धनराशि मिलने के बाद बिष्ट ने वाहन चालक को पांच हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रूप में दी। उन्होंने कहा कि उन्हें खोए हुए रुपये मिलने की कोई उम्मीद नहीं थी। वाहन चालक का धन्यवाद और आभार जताते हुए उन्होंने चालक की खूब प्रशंसा की। इधर जन अधिकार मंच के नगर संयोजक प्रकाश रावत, उक्रांद नेता मोहित डिमरी, अजय बिष्ट, अजीत राणा, अरविंद पंवार, देवेंद्र बिष्ट, संदीप कप्रवान, पुष्कर कठैत वीरेंद्र कंडारी ने वाहन चालक विपिन सेमवाल की जमकर प्रशंसा की। कहा कि आज के समय में ऐसे कार्य समाज में प्रेरणादायक हैं।