वाहन दुर्घटना में वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत
उत्तरकाशी। बड़कोट थानांतर्गत गडोली-राजगढ़ी मोटर मार्ग पर बिशाट गांव के निकट बुधवार देर रात को एक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिसमें वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को देर रात बड़कोट से राजगढ़ी की ओर जा रहा है एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। रात की घटना होने के कारण वाहन दुर्घटना का किसी को पता नहीं चल पाया, सुबह स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना का पता चला। वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और खाई से शवों को बाहर निकाला। वाहन में सवार घंडाला गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रचपाल सिंह पुत्र दयाराम तथा वाहन चालक बिशाट गांव निवासी उपेंद्र पुत्र जयेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।