वाहन की चपेट में आने से स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल
चम्पावत। लोहाघाट के हथरंगिया के पास मारुती वाहन की चपेट में आने से एक स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उपजिला चिकित्सालय में उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। लोगों ने तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है। मंगलवार को विवेकानंद विद्यामंदिर में पढ़ने वाला छात्र निखिल बिष्ट(16)पुत्र राम सिंह बिष्ट निवासी ग्राम बलांई लोहाघाट स्कूल की ओर आ रहा था। हथरंगिया चौराहे में सिंचाई विभाग के पास मारुती वाहन डीएल 4सी एनए 1360 ने छात्र को बुरी तरह रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को सभासद नवीन नाथ और अन्य लोगों ने वाहन को उठाकर छात्र को बाहर निकाला। लोगों की मदद से घायल को उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि छात्र के सिर,मुंह, हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगी हैं। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। लोगों ने बताया कि वाहन चालक तेज गति में चल रहा था और उसने सिंचाई विभाग की दीवार को भी आंशिक नुकसान पहुंचाया है। लोगों ने स्कूल टाइम में पुलिस प्रशासन से तेज गति से चलने वाले वाहन चालकों पर लगाम लगाने की मांग की है। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।