धान की रोपाई के लिए बारिश का इंतजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जयहरीखाल ब्लाक के कई गांवों के काश्तकार इस समय धान रोपाई की तैयारी में हैं, लेकिन जल स्रोतों के सूखने के कारण उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। ब्लाक के बडगांव, बिल्टिया, ढौंटियाल, राईसेरा सहित कई गांवों के काश्तकार धान रोपाई के लिए पानी न मिलने के कारण परेशान हैं।
बुधवार को काश्तकार मनोज नेगी, बालम सिंह, बलबीर सिंह, सतेंद्र प्रसाद, धर्मानंद, बिशन सिंह आदि ने बताया कि लगभग 15 दिन पहले हुई बारिश के दौरान उन्होंने धान की पौध बो दी थी, उस समय बारिश के चलते पेयजल स्रोत थोड़ा बहुत रिचार्ज हुए थे, लेकिन उसके बाद तपती गर्मी के कारण जल स्रोतों के सूख जाने से पानी भी खेतों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसे में बारिश पर ही किसानों की आस टिकी हुई है।