रेहड़ी-ठेली के साथ ही बेतरतीब खड़े वाहन बन रहे मुसीबत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : देवी रोड में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह खड़ी रेहड़ी-ठेली व बेतरतीब खड़े वाहन यातायात में चुनौती बन रहे हैं। ऐसे में आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल होता जा रहा है। सड़क पर खड़ी रेहड़ी-ठेली, शापिंग मॉल और रेस्टोरेंट के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन व भारी वाहनों की अवैध पार्किंग कब किसके जीवन पर भारी पड़ जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता।
नजीबाबाद चौराहे से देवी मंदिर तिराहे होते हुए भाबर को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहा है। नजीबाबाद चौराहे से मार्ग की ओर मुड़ते ही पहले ई-रिक्शा व आटो चालकों ने सड़क पर ही अवैध पार्किंग बनाया हुआ है। संकरे मार्ग पर ही ई-रिक्शा व आटो खड़ा कर सवारी भरी जाती है। इससे पांच सौ मीटर आगे पनियाली पुलिया से आगे भाबर के ऑटो चालकों ने अपनी पार्किंग बनाई हुई है। यह आटो चालक भी बीच सड़क पर सवारी भरते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। दस कदम आगे खुले माल व रेस्टोरेंट संचालकों ने सड़क को ही अपनी पार्किंग बनाया हुआ है। सड़क पर खड़े वाहनों के कारण आमजन का पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बीच सड़क से आवागमन कर रहे राहगिरों को हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। मोटर नगर से देवी मंदिर तिराहे तक सड़क किनारे रेहड़ी-ठेली वालों का जमावड़ा लगा रहता है। बेखौफ सड़क पर घूमने वाली इन रेहड़ी-ठेलियों से कई बार जाम की स्थिति बनी रहती