जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात में जंगल और जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए लैंसडौन वन प्रभाग की ओर से कर्मचारियों की पैदल गश्त आरंभ कर दी गई है। सोमवार देर शाम को लैंसडौन वन प्रभाग की कोटड़ी रेंज में वन कर्मियों की टीम मानसूनी गश्त पर रवाना हुई। रेंज अधिकारी उमेश जोशी ने बताया कि वर्षाकाल में जंगली मार्गों के क्षतिग्रस्त होने के कारण जंगल में शिकारियों का भय बढ़ जाता है। ऐसे में कर्मचारियों की टीम पैदल ही जंगलों में गश्त करती है। बताया कि टीम कुछ दिन जंगल में गश्त करने के साथ ही रात्रि विश्राम भी करेगी।