रुद्रप्रयाग। केदारनाथ पैदल मार्ग चीड़बासा में आवाजाही के लिए सुचारु कर दिया गया है। रविवार को मार्ग ठीक होने के बाद सोनप्रयाग से 17 हजार तीर्थयात्रियों को केदारनाथ भेजा गया। जबकि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की मौजूदगी में यात्रियों की आवाजाही कराई गई। बता दें कि शनिवार सुबह चीड़बासा के पास पैदल मार्ग ध्वस्त होने से सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए शनिवार को यात्रियों की आवाजाही रोकी गई। जबकि लोनिवि डीडीएमए द्वारा मार्ग को ठीक करने का काम शुरू किया गया। बड़ी संख्या में मजदूरों की टोली को काम पर लगाते हुए रविवार तक मार्ग सुचारु किया गया।