बारिश के कारण गिरी दीवार, मकानों को खतरा
विकासनगर। भारी वर्षा के बाद शनिवार दोपहर छावनी क्षेत्र के मुख्य डाकघर और चर्च के समीप एक बड़ी सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से ऊपर बने मकानों को और डाकघर के कमरों को भी खतरा पैदा हो गया है। बीते सोमवार से चकराता क्षेत्र में रोजाना बारिश हो रही है। इसके चलते रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास मुख्य डाकघर के समीप स्थित घरों के नीचे बनी बड़ी सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार गिरने से ऊपर स्थित डाक कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के आवास तक जाने वाले मार्ग के किनारे लगी रेलिंग भी टूट गई और मार्ग भी बंद हो गया। स्थानीय निवासी छावनी परिषद के पूर्व सदस्य कमल रावत, संदीप रावत, लाल बहादुर गुरुंग, कमलेश, महावीर आदि का कहना है कि दीवार गिरने से उनके आवास को भी खतरा पैदा हो गया है। साथ ही रास्ता भी बंद हो गया है। कहा कि इसकी सूचना उन्होंने कैंट प्रशासन को भेज उचित कदम उठाने की मांग की है। संपर्क करने पर मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद आरएन मंडल ने कहा कि टीम को मौके पर भेजकर नुकसान की रिपोर्ट मांगी गई है।