वॉर 2 ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, खाते में आए 173.60 करोड़ रुपये

Spread the love

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म वॉर 2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया है, लेकिन फिल्म भी फिल्म की कमाई अच्छी खासी है। अब वॉर 2 की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, वॉर 2 ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले रविवार को 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस फिल्म ने 52 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 57.35 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही। तीसरे दिन इस फिल्म ने 33.25 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह वॉर 2 ने केवल 4 दिन में 173.60 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
वॉर 2 के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। ऋतिक फिल्म में कियारा के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि वॉर 2 साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 471 करोड़ रुपये कमाए थे।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *