वार्ड ब्वाय व नर्सिंग ऑफिसर ही निकले चोर, गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर के टीबी चेस्ट वार्ड में ड्यूटी दे रही डा. शिवांगी जोशी के 800 रुपये और स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड उन्हीं के साथ ड्यूटी दे रहे वार्ड ब्वाय और नर्सिंग स्टाफ ने चुरा लिया। डॉक्टर को इन दोनों पर शक होने पर उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 800 रुपये और एटीएम कार्ड भी बरामद हो गया। डाक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ दोनों को लेकर श्रीकोट गंगानाली पुलिस चौकी लाए। पुलिस ने आरोपी तुनेटा गांव निवासी बेस अस्पताल में वार्ड ब्वाय के रूप में तैनात गोपाल सिंह और संविदा पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कृष्ण कुमार यादव निवासी गांव जखाणा जिला अलवर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। श्रीकोट चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें खांड्यूसैंण जेल भेज दिया।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की डा. शिवांगी जोशी (इंटर्न) बीते 30 मई की रात बेस अस्पताल के टीबी चेस्ट वार्ड में ड्यूटी पर तैनात थीं। उनके साथ वार्ड में कार्य करने के लिए वार्ड ब्वाय गोपाल सिंह और नर्सिंग स्टाफ कृष्ण कुमार भी ड्यूटी पर थे। डा. शिवांगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रात साढ़े बारह बजे के लगभग वह इमरजेंसी वार्ड में गयी थीं। डेढ़ बजे वापस आने पर वार्ड की कुर्सी में रखे उनके बैग की चेन खुली मिली। बैग से 800 रुपये और एसबीआई का एटीएम कार्ड चोरी हो गया। जिस पर उन्हें साथ में ड्यूटी दे रहे दोनों कर्मियों पर शक हुआ और जब उनकी तलाशी ली गयी तो उनसे 800 रुपये और एटीएम कार्ड भी बरामद हो गया।
दोनों मेडिकल कर्मी निलंबित
चोरी के संबंध में डा. शिवांगी जोशी के शिकायती पत्र पर कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने संविदा पर कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कृष्ण कुमार और दैनिक वेतनभोगी कक्ष सेवक गोपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।