नाली निर्माण नहीं होने से भड़के वार्डवासी
रुद्रपुर। नाली निर्माण और पानी निकासी न होने से वार्डवासी भड़क गए हैं। आक्रोशित वार्डवासियों ने तहसील में प्रदर्शन कर हंगामा काटा। साथ ही एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन देकर समस्या के तत्काल निस्तारण की मांग की। इस दौरान उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। गुरुवार को कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष बबी राठौर के नेतृत्व में वार्ड के लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया। कहा कि वार्ड में लंबे समय से पानी निकासी की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते गंदा पानी सड़क पर जमा रहता है, जो घरों में घुस रहा है। बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। साथ ही लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि समस्या के निस्तारण के लिए एक वर्ष से अधिक समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नाली की सफाई नहीं होने से नाली निर्माण भी शुरू नहीं हो सका है। इस पर एसडीएम बिष्ट ने नगर पालिका ईओ गुरुमीत सिंह को तत्काल नाली की साफ-सफाई और निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। यहां सोबन सिंह, मान सिंह, कमला बोहरा, गीता पंत, नीतू अधिकारी, पूजा चौसाली, प्रतिभा बिष्ट, पुष्पा देवी, प्रेमा, गंगा चंद मीनाक्षी, पार्वती देवी रहीं।