जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर दो के वाशिंदों ने क्षेत्र में व्यापार सिंचाई सहित अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान लगातार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने पर रोष व्यक्त किया गया।
गुरुवार को कुंभीचौड़ में बैठक का आयोजन किया गया। समाज सेवी महानंद ध्यानी ने कहा कि वर्तमान में कुंभीचौड़, जीतपुर, विशनपुर, रामपुर क्षेत्र विगत कई दिनों से सिंचाई व पेयजल की समस्या से जूझ रहा है। कहा कि इस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में नलकूप भी है, लेकिन अव्यस्थाओं के कारण वार्डवासियों को न तो सिंचाई का पानी और न ही पेयजल का पानी उपलब्ध हो पा रहा है। महानंद ध्यानी ने कहा कि कुछ लोगों ने व्यक्तिगत रूप से तीन इंची पाइप लाइन बिछाकर तीन सौ मीटर आगे जाकर पुरानी लाइन पर जोड़ दिया है। जिसे गूल की पटरी पर खुले में बिछाया गया है, जोकि गलत है। कहा कि नाथुपुर क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बने नलकूप को भी सीधे लालपानी के ओवर हैड टैंक से जोड़ दिया गया है। जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि लालपानी क्षेत्र के लिए पहले से नलकूप बना हुआ है। उन्होंने नलकूप संख्या 21 को सीधे कुंभीचौड चौराहे से जोड़ने की मांग की है, ताकि जीतपुर, कुंभीचौड़, विशनपुर के काश्तकारों को नियमित रूप से सिचांई का पानी उपलब्ध हो सके। कहा कि इस नलकूप को पेयजल से भी जोड़ दिया जाए। इस मौके पर वाचस्पति बहुखंडी, सुल्तान सिंह रावत, कमलेश धूलिया, कुलानंद केर्दवाल, रमेश बौंठियाल, सोहन सिंह नेगी, दयानंद भट्ट, प्रभाकर गौड़ मौजूद रहे।