गुलदार की धमक, घरों में कैद हुए वार्डवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर क्षेत्र के अंतर्गत जीवानंदपुर, खूनीबड़ व देवरामपुर में पिछले कई दिनों से गुलदार की धमक बनी हुई है। शाम ढ़लते ही गुलदार गली-मोहल्लों में घूमता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में वार्डवासियों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। वार्डवासियों ने प्रशासन व वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
जीवानंदपुर, खूनीबड़ व देवरामपुर का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में लगातार गुलदार की धमक बनी हुई है। पिछले तीन दिन में गुलदार दो पालतू कुत्तों को अपना निवाला बना चुका है। वार्डवासी गौरव जोशी, मोहन सिंह ने बताया कि गुलदार की धमक से सबसे अधिक खतरा बच्चों व बुजुर्गों को बना हुआ है। शाम ढलते ही वार्डवासी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। कहा कि गुलदार को कैद करने के लिए वार्डवासी कई बार वन विभाग को ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। वार्डवासी ने वन विभाग से जल्द इस ओर ध्यान देने की मांग की है। कहा कि वार्डवासियों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।