घरों में आ रहा गंदा पानी, वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन
काशीरामपुर तल्ला अनूप विहार में बनी है गंदे पानी की समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में दूषित पेयजल आपूर्ति की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालत यह है कि काशीरामपुर तल्ला अनूप विहार में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। आक्रोशित वार्डवासियों ने जल संस्थान के कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। कहा कि यदि जल्द समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वह आंदोलन को मजबूर होंगे।
बुधवार को अनूप विहार निवासी पार्षद सूरज प्रसाद के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने विभाग की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि उनके घरों में एक माह से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे उनका पूरा दिन शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाने में ही बीत रहा है और घर के अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं। चेतावनी दी कि शीघ्र ही इस संबध में कार्रवाई न होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संगीता देवी, गीता देवी, राजेश्वरी देवी, कांती देवी, ममता, राखी, रामवीर, शैला नेगी और मालती रावत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।