जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वर्षों से क्षतिग्रस्त बेहड़ास्रोत पुलिया की मरम्मत नहीं होने से कुंभीचौड़ वासियों में आक्रोश बना हुआ है। वार्डवासियों ने जल्द मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि लाख आश्वासन के बाद भी अब तक पुलिया मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में वार्डवासियों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।
बुधवार को वार्डवासियों की बैठक आयोजित की गई। कहा कि रतनुपर-कुंभीचौड़ क्षेत्र में बेहड़ास्रोत गदेरे में बनी पुलिया वर्ष 2016 में क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में वार्डवासियों को जंगल से होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है। जिससे सबसे अधिक खतरा बच्चों व बजुर्गों को बना रहता है। कहा कि मुख्य मार्ग से जुड़ने वाली इस पुलिया की मरम्मत के लिए वार्डवासी कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, हर बार उन्हें केवल आश्वासन ही दिया जाता है। जबकि, हकीकत यह है कि आज तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर झांककर नहीं देखा। कहा कि यदि जल्द पुलिया की मरम्मत का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो वार्डवासी सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर होंगे। इस मौके पर वामदेव शाह, खलील अहमद, परवीन खातुन, परवीन खातून, रंजन प्रसाद, रामस्वरूप, दलवीर सिंह, सुमन देवी, हसीन प्रवीन, दुर्गा देवी, इंद्रा देवी आदि मौजूद रहे।