नलकूप खराब, पानी को तरसे वार्डवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सिमलचौड़ वार्ड के गणेश विहार कॉलोनी में शुक्रवार को जल संस्थान के नलकूप की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल संकट गहरा गया है। कुछ क्षेत्रों में जल संस्थान की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अन्य नलकूपों से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन पानी का प्रेशर कम होने के कारण लोगों को सर्दी के इस मौसम में पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान से नलकूप की मोटर जल्द ठीक करा पेयजल की आपूर्ति सुचारु करने की मांग की है।
सिमलचौड़ के गणेश विहार कॉलोनी निवासी रीना देवी, नरेंद्र सिंह, ब्रिजेंद्र सिंह, नरेश कुमार, रेनू ध्यानी आदि ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए जल संस्थान की ओर से चार साल पहले नलकूप का निर्माण किया गया। नलकूप बनने के बाद से क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति सुचारु रूप से हो रही थी। इस नलकूप से सिमलचौड़, पदमपुर कच्ची नाली, डिफेंस कॉलोनी के कुछ हिस्सों में पेयजल की आपूर्ति होती है। कहा कि दो दिन पहले नलकूप की मोटर फुंकने से क्षेत्र में पेयजल का संकट गहरा गया है।