भीषण गर्मी में पानी को तरसे वार्डवासी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भीषण गर्मी के बीच पेयजल समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। हालत यह है कि काशीरामपुर स्थिति वार्ड नंबर छ: भारद्वाज मोहल्ले में पिछले एक माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। भीषण गर्मी के बीच वार्डवासी पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। वार्डवासियों ने जल संस्थान से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। कहा कि जनता की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वार्डवासियों ने जल संस्थान के सहायक अभियंता त्रिभुन सिंह गुसांई के माध्यम से अधिशासी अभियंता को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र के कई घरों में पिछले एक माह से पेयजल किल्लत है। जल संस्थान के अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी भी दी गई। लेकिन, विभाग सुध लेने को तैयार नहीं। क्षेत्रीय जन ने टयूबवैल से नई पाइप लाइन बिछाकर क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करने की मांग की। इस मौके पर सूरज प्रसाद कांति, राजेश्वरी, कांति देवी, लक्ष्मी देवी, पूजा देवी, मीना गुसांई, रिंकी सकलानी मौजूद रहे।