वार्डवासियों ने उठाई मोबाइल टावर हटाने की मांग
शांति बल्लभ मेमोरियल स्कूल के तीसरे फ्लोर पर लगा है टावर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। मानपुर वार्ड नम्बर 17 के लोगों ने शांति बल्लभ मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लगे मोबाइल टावर को हटाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होनें उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।
बुधवार को ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शांति बल्लभ मेमोरियल विद्यालय घनी आबादी के बीच में स्थित है। यह वर्षों पुरानी इमारत है, जो आज जर्जर हालात में है। मोबाइल टावर स्थापित होने के कारण टावर से निकलने वाली किरणों का विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ आस पास रहने वाले लोगों पर भी इसका प्रभाव पडे़गा। कहा कि मोबाइल टावर से निकलने वाली इलैक्ट्रोमैग्निक किरणों से थकान, अनिद्रा, डिपे्रशन, कैंसर,बे्रन ट्यूमर जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ, साथ ही टावर के रेडियेशन से पशु-पक्षियों को भी जान का खतरा बना हुआ है। कहा कि पूर्व में इस संबध में प्रधानाचार्य से बात कि गई थी, जिस पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की जमीन पर टावर न लगाने का लिखित में आश्वासन दिया था। बावजूद इसके प्रधानाचार्य द्वारा रात के अंधेरें में 10 नवंबर को टावर लगवा दिया गया। वार्डवासियों ने शासन-प्रशासन से जल्द से जल्द मोबाइल टावर हटाने की मांग की है। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, महाबीर सिंह, रामलखर्न ंसह, बलवंत सिंह, दीपक जखमोला, राजेंद्र सिंह, डब्बल सिंह उपस्थित थे।