भंडारण विकास और विनियमन अधिनियम के बारे में बताया
श्रीनगर गढ़वाल : केंद्रीय भंडार निगम की पहल पर भंडार गृह श्रीनगर में भंडारण विकास और विनियामक प्राधिकरण के तहत जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के तकनीकी प्रबंधक सुरजा राम ने ग्रामीण किसानों को भंडारण विकास एवं विनियामक प्राधिकरण, भंडारण विकास और विनियमन अधिनियम 2007 के तहत इसके मुख्य कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य देश में परक्राम्य भंडारण रसद प्रणाली को कार्यान्वित करना, प्रत्यायन एजेसिंयों को पंजीकृत करना, पर्याप्त सुविधाओं और रक्षापायों वाले भंडारों जो डब्ल्यूडीआरए द्वारा यथा विहित वित्तीय, प्रबंधकीय तथा मानदण्डों को पूरा करते हैं। उनका पंजीकरण करना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नकदी को बढ़ाने तथा कारगर सप्लाई चेन को बढ़ावा देने के लिए जर्माकर्ताओं और बैंकों के न्यासीय विश्वास में सुधार किया जा सके। कहा भंडारण विकास और विनियामक प्राधिकरण ने एक परिवर्तन योजना आरंभ की है, जिसमें इसके मुख्य कार्यकलापों के लिए डिजिटल प्रणालियों को समाविष्ट करने की परिकल्पना की गई है। गोष्ठी में भंडार गृह श्रीनगर के प्रबंधक सुरेंद्र सिंह राणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्रामीण किसानों को भंडारण विकास एवं कीट नियंत्रण की जानकारी दी। मौके पर एसबीआई श्रीनगर के प्रबंधक डुंगरियाल, वरिष्ठ विपणन निरीक्षक रवीन्द्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)