स्कूली बच्चों को वितरित किए गर्म कपड़े
सामुदायिक विकास समिति की ओर से आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: सामुदायिक विकास समिति की ओर से विभिन्न विद्यालय के बच्चों को गर्म वस्त्र वितरित किए गए। सदस्यों ने अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील की। इस दौरान बच्चों के लिए छात्रवृत्ति परीक्षा भी आयोजित की गई।
राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित छात्रवृत्ति परीक्षा में 25 विद्यालयों के 181 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता किया। उक्त परीक्षा में कक्षा छह से राजकीय इंटर कालेज कोटडीढांग के छात्र केशव कुमार प्रथम, राजकीय इंटर कालेज सुखरो के आदित्य रावत द्वितीय व अक्षत पंवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौ से राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार की प्रियंका नेगी प्रथम, राजकीय इंटर कालेज झंडीचौड के अभय ने द्वितीय व राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी की सामिनी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को स्वेटर, जूते, मौजे वितरित किए गए। इस मौके पर बीईएल के महाप्रबंधक विशेश्वर पुच्चा, प्रदीप कुमार, विनोद खंतवाल, जगमोहन सिंह रावत, सत्यवीर सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन प्रदीप बडोला ने किया।