ऋषिकेश पहुंचे सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत
-क्षेत्र के विकास में नहीं आएगी कोई बाधा: त्रिवेंद्र रावत
ऋषिकेश। भाजपाइयों ने ऋषिकेश पहुंचे हरिद्वार के नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का जोरदार स्वागत किया। सांसद ने क्षेत्रवासियों का आभार जताया और कहा कि क्षेत्र का विकास ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। शुक्रवार को वीरभद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के ऋषिकेश आगमन पर उनका स्वागत किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए भी कई विकास कार्य किए हैं। अब वे क्षेत्र के नए सांसद बने हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को विकास की उम्मीद है। कार्यक्रम में पहुंचे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राज में लगातार विकास हो रहा है, जिससे जनता खुश है और फिर से एक बार भाजपा के सांसद का निर्वाचन किया है। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता का मैं बहुत आभारी हूं। क्षेत्र के विकास में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी। हमें अपने देश और राष्ट्र को विश्व पटल पर आगे ले जाना है। मौके पर शमशेर सिंह पुंडीर, करन बोहरा, भगवान सिंह पोखरियाल, अनीता ममगाईं, दीपक धमीजा, प्रतीक कालिया, मनोज ध्यानी, कविता शाह, सुरेंद्र सिंह सुमन, निर्मला उनियाल, तनु तेवतिया, गौरव कैथोला, संदीप गुप्ता, दिनेश सती, पंकज शर्मा, बृजेश शर्मा, रोमा सहगल आदि उपस्थित रहे। उधर, जनार्दन आश्रम दंडीवाड़ा मायाकुंड में उत्तराखंड संस्कृत विद्यालय -महाविद्यालय प्रबन्धकीय शिक्षक संघ और वैदिक ब्राह्मण सभा ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नवनिर्वाचित सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत का स्वागत किया गया। संघ सदस्यों ने संस्कृत शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान, प्रदेश महामंत्री डॉ. नवीन चंद्र पंत, संरक्षक महावीर गैरोला, जितेन्द्र भट्ट, विपिन बहुगुणा, मनोज शर्मा, हेमंत तिवारी, महेश बहुगुणा, प्रकाश रुवाली, गोपाल पंतोला, सुशील नौटियाल, सुभाष भट्ट, राकेश कंसवाल, तुलसी राम लखेड़ा, डा. श्यामलाल गौड़, तारा देवी उपाध्याय, मीना राजपूत, बिम्मी सिंह, सुमन चौहान, शांति मैठाणी, नवीन भट्ट, विकास कोठरी, सुबोध बमोला, सुशील त्यागी, सुरेश पंत, सचिन कुमार, डंबर प्रसाद पोडेल, राकेश सेमवाल आदि उपस्थित रहे।