न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट जाने की दी चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : नगर पंचायत सतपुली के वार्ड संख्या 2 के सभासद थामेश्वर कुकरेती ने नगर पंचायत कार्यालय पर सूचना के अधिकार के तहत गुमराह करने वाली जानकारी देने व परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज करने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपीलीय अधिकारी के यहां से भी न्याय नहीं मिलने पर कोर्ट हाने की चेतावनी दी है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता में थामेश्वर कुकरेती ने कहा कि उनके द्वारा नगर पंचायत के अस्तित्व में आने के बाद परिवार रजिस्टर में दर्ज परिवारों के विषय सहित विभिन्न विकास कार्यों से संबंधित 12 बिंदुओं पर आरटीआई में जानकारियां मांगी गई थी। इस विषय में नगर पंचायत की लोक सूचना अधिकारी एवं नगर पंचायत की ईओ सीमा रावत ने उन्हें भ्रामक जानकारियां दी। उन्होंने इस संबंध में अपीलीय अधिकारी एसडीएम सतपुली के यहां गुहार लगाई है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें यदि अपीलीय अधिकारी के यहां से भी न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। वहीं, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सीमा रावत का कहना है कि गत वर्ष से उनके कार्यभार संभालने के बाद से सभी परिवार रजिस्टर में दर्ज नाम नियमावली के हिसाब से चढ़ाए गए हैं। इससे पूर्व में दर्ज नामों पर आपत्ति दर्ज होने के बाद जांच कर उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जबकि अन्य बिंदुओं की जानकारी भी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत दी गई हैं।