डीडीए समाप्ति तक तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पर्वतीय क्षेत्रों से जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग पर मंगलवार को विभिन्न संगठनों के लोगों ने अल्मोड़ा के चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। डीडीए समाप्ति का शासनादेश जारी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। समिति के संयोजक व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने डीडीए को समाप्त करने की घोषणा के बाद भी केवल स्थगित करने का शासनादेश जारी किया है, जो जनता को भ्रमित करने की एक कोशिश है। उन्होंने कहा कि आज उन लोगों को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जो अपने भवन का निर्माण करना चाहते हैं। उन्होंने डीडीए को पूर्ण रूप से समाप्त करने की मांग उठाई। इस मौके समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, हर्ष कनवाल, सभाषद सचिन आर्या, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, राजू गिरी, हेम चंद्र जोशी, आनंद बगडवाल, एनडी पांडे, महेश चंद्र आर्या, चंद्रकांत जोशी, हरीश लाल, प्रताप सिंह सत्याल, आंनदी वर्मा, ललित मोहन जोशी समेत विभिन्न् संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।