सड़क निर्माण में लापरवाही पर दी चक्काजाम की चेतावनी
रुद्रप्रयाग। गैड-गडगु मोटर मार्ग पर निर्माण कार्य में लापरवाही के चलते ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चक्काजाम की चेतावनी दी। शनिवार को जिपं सदस्य विनोद राणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2019 में गैड से गडगु तक दो किमी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, किंतु तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य कर रही एनपीसीसी पर लापरवाही बरतने व निम्न गुणवत्ता से कार्य करने का आरोप लगाया। जिपं सदस्य विनोद राणा ने बताया कि जिला समीक्षा बैठक, बीडीसी बैठक से लेकर शासन प्रशासन से कई बार सड़क की गुणवत्ता में सुधार की मांग कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो वह 10 मई से ग्रामीण केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुंड में चक्काजाम करेंगे। इस मौके पर क्षेपंस लक्ष्मण सिंह, प्रधान विक्रम नेगी, रणजीत सिंह, जगदीश नेगी, राजेन्द्र सिंह, कुंवर सिंह, जगवीर सिंह, जितेंद्र सिंह, रमेश सिंह आदि थे।