बालकों से काम करवाने पर कार्रवाई की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बाल श्रम को रोकने के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत शुक्रवार को टीम ने कोटद्वार के विभिन्न प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। साथ ही बाल श्रम करवाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।
शुक्रवार को टीम ने बदरीनाथ मार्ग, झंडाचौक, स्टेशन रोड, देवी रोड, गैराज रोड क्षेत्र में छापेमारी की। टीम ने ढाबों, रेस्टोरेंट, सब्जी की दुकान व गैराज में पहुंचकर कर बाल श्रम की जांच की। हालांकि, इस दौरान टीम को प्रतिष्ठानों में कोई भी बालक काम करते हुए नहीं मिला। लेकिन, व्यापारियों को बाल श्रम के प्रति चेतावनी दी गई। सदस्यों ने कहा कि बालकों से किसी भी तरह की मजदूरी करवाना कानूनन अपराध है। बाल श्रम को रोकने के लिए शासन की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया। बताया कि प्रतिष्ठानों में छापेमारी का अभियान 31 दिसंबर तक चलता रहेगा। अभियान के दौरान दुकान स्वामियों से बाल श्रम न करवाने को लेकर शपथ पत्र भी भरवाया गया। कहा कि बाल श्रम करवाने पर जेल तक का प्रावधान है। इस मौके पर श्रम परिवर्तन अधिकारी मोनिका चिलवाल, सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल ध्यानी, कुलदीप, महिपाल चंद्र, करन मेहरा आदि मौजूद रहे।