मेट-बेलदार संघ की मांगों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

नई टिहरी। लोनिवि के आउटसोर्स मेट-बेलदार कर्मचारी संघ ने आश्वासन के बाद भी मांगों पर कार्यवाही न होने से खफा होकर आंदोलन की चेतावनी दी है। संघ ने ऐजेंसी व ठेकेदारों पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है। आउटसोर्स मेट-बेलदार संघ के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह व सचिव तेजपाल शाह का कहना है कि यदि आगामी 28 जनवरी से पहले उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं की गई तो संघ 29 जनवरी से प्रमुख अभियंता कार्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन को मजबूर होगा। यदि फिर पर उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो संघ प्रमुख अभियंता कार्यालय में तालाबंदी की कार्यवाही भी सुनिश्चित करेगा। बताया की आउटसोर्स से लगाये गये मेट व बेलदार सर्दी, गर्मी, बरसात व बर्फबारी के मौसम में कठिन परिस्थितियों में नियमित काम करते हैं। इसके बाद भी ठेकेदार व ऐजेंसियां उनका उत्पीड़न कर रही हैं। नियमविरुद्घ चालीस प्रतिशत मजदूरी में कटौती की जा रही है। ईपीएफ व ईएसआई सेवा का भी लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके बार में लोनिवि मंत्री, मुख्य सचिव व लोनिवि के अभियंताओं को अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं हुई तो संघ ने बीते 15 दिसंबर को महारैली कर सचिवालय घेराव का कार्यक्रम बनाया। जिस पर प्रमुख अभियंता ने संघ के साथ बैठकर कर मांगों के निस्तारण का भरोसा दिया, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी इस पर कार्यवाही नहीं हुई, नहीं मांगों को लेकर लोनिवि के अधिशासी अभियंताओं को कोई कड़े आदेश जारी किए गये। जिससे एक बार फिर संघ आंदोलन की रणनीती बनाने को मजबूर है। मांग है कि वर्ष 2014 से आउटसोर्स के माध्यम से लगाये गये मेट-बेलदारों को सरकारी व्यवस्था के हिसाब से समायोजित किया जाय। वर्ष 2014 से लगे मेट व बेलदारों को तत्काल बहाल किया जाय। ईपीएफ व ईएसआई का लाभ दिया जाय। 2014 से लगे मेट-बेलदारों के अवशेष मजदूरी का भुगतान किया जाय। लोनिवि में आउटसोर्स ऐजेंसियों व ठेकेदारों की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म की जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *