बदहाल सड़क सही न होने पर लोस चुनाव 2024 के बहिष्कार की चेतावनी
पिथौरागढ़। नेपाल सीमा से लगे जनपद के हल्दू, क्वीतड सहित कई गांवों के ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली पर आक्रोश जताया है। 15 किमी सड़क की दशा सही नहीं होने पर ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है। क्वीतड से जमतडी,हल्दू व सिलौनी से चिमतोली,क्वीगांव तक सड़क बदहाल होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष व क्वीतड के प्रधान श्याम सुंदर सिंह सौन ने कहा कि दोनों सड़क की बदहाली से 3 हजार से अधिक की आबादी परेशान है। कहा कि गांव में स्थानीय पूजा देवी का स्वास्थ्य खराब होने पर 108 को कल की। सड़क की बदहाली के कारण 108 कर्मियों ने एसएसबी र्केप के समीप आने की बात कही। पीडित महिला को सड़क होने के बावजूद 2 किमी पैदल लेकर आना पड़ा। सड़क की बदहाली पर विभागीय अधिकारियों को कई बार समस्या बता चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। स्थानीय गुरुगतोली, हल्दू, क्वीगांव, मझेडा, चिमतोली, क्वीतड, सिलौनी, भैंसढूंगा, चिमतोली जमतडी, नारसुल, पटखानी सहित अन्य गांव के ग्रामीणों ने सड़क की दशा सही न होने पर लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार की चेतावनी दी है।