समस्याओं पर भड़की कांग्रेस, आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

जिला कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में मेडिकल कालेज निर्माण नहीं होने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजते हुए जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। कहा कि जनता की अनेदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समस्याओं के निस्तारण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। लेकिन, सत्ता मिलते ही भाजपा अपने वादों को भूल गई। ज्ञापन में कहा गया है कि शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी कोटद्वार की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है, जिस कारण आम जन आक्रोशित है। ज्ञापन में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने सहित पूर्व सैनिकों की पेंशन विंसगतियों को दूर करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, चिल्लरखाल-लालढ़ांग मोटर मार्ग का निर्माण करने, कण्वाश्रम में पर्यटक स्थल हेतु चयनित भूमि पर निर्माण कराने, कोटद्वार मेडिकल कालेज व केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने, खस्ताहाल सड़कों की हालत सुधारने और कोटद्वार में प्रस्तावित बाइपास पर पुर्नविचार करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत, साबर सिंह नेगी, शूरवीर खेतवाल, अंकुश घिल्डियाल, धीरजधर बछवाण, बाबी बिष्ट, आशाराम, जनक भाटिया, रश्मि पटवाल, महावीर सिंह और सुधा असवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *