राजकीय वाहन चालकों ने दी चक्काजाम की चेतावनी
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर 22 नवंबर से करेंगे आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
नौ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर राजकीय वाहन चालक महासंघ ने 22 नवंबर से चक्काजाम की चेतावनी दी है। कहा कि वाहन चालकों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगा। उन्होंने सरकार से मांगों को लेकर 21 नवंबर तक शासनादेश जारी करने की मांग की है।
राजकीय वाहन चालक महासंघ के शाखा अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि महासंघ पिछले कई वर्षों से समस्याओं के निराकरण की मांग उठा रहा है, लेकिन सरकार कोई सकारात्मकता दिखाने को तैयार नहीं है। महासंघ ने विभिन्न राजकीय विभागों में कार्यरत वाहन चालकों के वर्दी आदी की दरें पुर्निधारित कर वर्तमान महंगाई, बाजार मूल्य के आधार पर एकमुस्त भुगतान करने, ड्रइविंग लाइसेंस नवीनीकरण में निगम, निकाय, प्राधीकरण के वाहन चालकों को रिफ्रेशर कोर्स में छूट प्रदान करने, विभागों में रिक्त वाहन चालकों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने, लोकसभा चुनाव 2019 में कार्यरत रहे वाहन चालकों को समान रूप से मानदेय भुगतान के साथ ही वाहन चालकों को 4800 ग्रेट पे देने की मांग की है। कहा कि यदि 21 नवंबर तक मांगों के संबंध में शासनादेश नहीं निकाला गया तो वाहन चालक एक जुट होकर आंदोलन करेंगे।