कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी
चम्पावत। बाराकोट के ढटीगांव निवासी लक्ष्मण नाथ ने डीएम को ज्ञापन भेजकर लोहाघाट एसडीएम ने उनकी शिकायत में कोई जांच न करने का आरोप लगाया है। कार्रवाई न होने पर डीएम कार्यालय परिसर में आमरण अनशन में बैठने की चेतावनी दी है। पूर्व में लक्ष्मण नाथ ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा था कि पूर्व में बाराकोट तहसील में विभिन्न विकास कार्यों में अनियमित्ता का आरोप लगाते हुए एसडीएम लोहाघाट से इसकी जांच की मांग की थी। लक्ष्मण का आरोप है कि शिकायत के बाद एसडीएम ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लक्ष्मण में चेतावनी दी है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह पांच जुलाई को डीएम कार्यालय परिसर में आमरण अनशन में बैठने को मजबूर हो जाएगा। उन्होंने गृहमंत्रालय, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कुमाऊं मंडल आयुक्त को भी ज्ञापन की प्रति प्रेषित की है। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने बताया कि मामले को पूर्व में ही रेगुलर पुलिस को सौंप दिया गया है।