मांगों पर कार्यवाही न होने पर चक्का जाम की दी चेतावनी

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : पर्वतीय टैक्सी/मैक्सी महासंघ उत्तराखंड की आहूत बैठक में जिला यूनियनों के अध्यक्षों ने भाग लिया। श्रीनगर में आयोजित बैठक में पंद्रह साल पुराने वाहनों की फिटनेस फीस को पूर्व की भांति यथावत रखे जाने, उत्तराखंड के वाहनों को ग्रीन कार्ड एवं ट्रिप कार्ड से मुक्त किए जाने सहित पूर्व में दिए गये मांग पत्रों पर सकारात्मक कार्यवाही न होने पर वाहन स्वामियों ने रोष व्यक्त किया।
बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि यात्रा सीजन शुरू होने को है, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा वाहन संचालकों की बैठक आहूत नहीं की गई है। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बैठक में यात्रा सीजन में पर्वतीय क्षेत्रों के समस्त वाहन ऋषिकेश ट्रैकर कमांडर यूनियन द्वारा ही संचालित किए जायेंगे, जो कि ऋषिकेश पार्किंग में ही खड़े रहेंगे। उन्होंने सरकार से टैक्सी मैक्सी का संचालन और यात्रा का रोटेशन भी बसों के रोटेशन के अनुसार किए जाने की मांग की। कहा कि यदि 20 अप्रैल तक मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह अनिश्चितकालीन धरना और चक्का जाम करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर समिति के सचिव महावीर बहुगुणा, बलवीर, मुकेश, हरीश, प्रदीप, रमेश आर्य, उत्तम सिंह तडियाल आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *