बीडीसी बैठक स्थगित करने पर आक्रोश, ब्लक में तालाबंदी की चेतावनी
——————————–15
अल्मोड़ा। ग्राम प्रधान संगठन भिकियासैंण ने तय रोस्टर के अनुसार निर्धारित 6 मई को होने वाली बीडीसी बैठक को स्थगित किये जाने पर नाराजगी जताई है। मामले में डीएम को बीडीओ के माध्यम से ज्ञापन भेजा। चेतावनी दी है यदि बैठक स्थगित का निर्णय वापस नहीं हुआ तो 4 मई से ब्लक में तालाबंदी की जाएगी। गुरुवार को ग्राम प्रधान संगठन ने ब्लक कार्यालय पर प्रदर्शन कर बीडीओ के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा है जिले से तय रोस्टर के अनुसार बीडीसी बैठक 6 मई को प्रस्तावित थी। लेकिन ब्लक प्रमुख ने अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुये इसे स्थगित कर दिया है। जो पंचायत प्रतनिधियों की उपेक्षा है। कहा है यदि बैठक स्थगित होने से सबंधी निर्णय वापस नहीं लिया तो 4 मई से ब्लक कार्यालय तालाबंदी कर दी जाएगी। यहां संगठन अध्यक्ष प्रेम रावत, राम सिंह, शंकर सिंह, दिनेश घुघत्याल, पूरन चंद्र, हंसी देवी, बीना देवी, सुनीता, प्रमोद सिंह, पाल, योगी, सुनीता आदि मौजूद रहीं।