सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। विकासखंड कीर्तिनगर के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने डीलरों के खिलाफ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के विरोध में सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है। रविवार को मलेथा गोदाम में आयोजित बैठक में संगठन के ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर सिंह भंडारी ने कहा कि पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के आह्वान पर डीलर दो माह से आंदोलित हैं। कई बार शासन प्रशासन को मांग पत्र सौंपा गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके उलट डीलरों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है। डीलर संगठन ने जिला पूर्ति अधिकारी को भेजे ज्ञापन में चेतावनी दी है कि उत्पीड़नात्मक कार्रवाई बंद नहीं की गई तो वह सामूहिक इस्तीफा दे देंगे। इस मौके पर उपदेश रावत, बलवीर सिंह आदि मौजूद रहे।