जलापूर्ति सुचारु न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Spread the love

अल्मोड़ा। लमगड़ा क्षेत्र की कपिलेश्वर पम्पिंग योजना से जुड़े लमगड़ा बाजार और उसके करीब के तीन दर्जन से अधिक गांव गंभीर जल संकट का सामना कर रहे हैं। सप्ताह में केवल एक बार व अनियमित जलापूर्ति से स्थानीय लोग नाराज हैं। इस स्थिति को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और एक सप्ताह के भीतर जलापूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने कहा गर्मी के मौसम में टैंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति जैसी अस्थायी व्यवस्था से भी लोगों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालयों में भी अपनी समस्या दर्ज कराई है, मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जल संकट का असर स्थानीय मध्याह्न भोजन योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल रूप से पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग जल नियोजन और वितरण में लापरवाही बरत रहा है, जिससे जल संकट और विकट होता जा रहा है। कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ वे आंदोलन को मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *