नैनीताल जिले में आज और कल बारिश की चेतावनी
हल्द्वानी। जिले में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में जिले में 16़8 मिमी बारिश रिकर्ड की गई। मौसम विभाग ने 30 और 31 जुलाई को भी बारिश की चेतावनी दी है। जिले के पर्वतीय और मैदानी इलाकों में रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16़8 मिमी बारिश हुई है। इसमें हल्द्वानी में 38, कालाढूंगी में 2, रामनगर में 2़4, नैनीताल में 11, बेतालघाट में 2, मुक्तेश्वर में 0़3, धारी में 24 एमएम बारिश हुई। वहीं, शनिवार को मैदानी क्षेत्र में दिनभर उमस रही। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा। नमी 76 प्रतिशत रही।